news

पंजाब में आप की सरकार को आए 8 महीने से ज्यादा हो गए हैं, प्रदेश की जनता परेशान है, तहसील में जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो रही है Mobile news 24

पंजाब में आप की सरकार को आए 8 महीने से ज्यादा हो गए हैं/प्रदेश की जनता परेशान है/तहसील में जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो रही है
आ/र——–पँजाब सरकार की ओर से लोगो को सहूलत देने के उद्देश्य से पूरे पँजाब में 5500 से अधिक गांवों में जमीनों की रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये एनओसी की शर्त हटा दी है, परन्तु इसके बाबजूद अभी भी लोगो को भारी परेशानियों का साहमना करना पड़ रहा है। आज जब हमारी टीम ने तहसील कार्यालय में जा कर देखा तो लोग परेशान हो कर अपने घरों को बापिस जा रहे थे, लोगो ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन की रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये सभी स्टाम्प पेपर खरीद लिए, परन्तु अब उन्हें बताया जा रहा है कि उनकी जमीन की रजिस्ट्रेशन नही होगी। जिस कारण उन्हें भारी परेशानी का साहमना करना पड़ रहा है।
वही इस सम्बन्धी तहसीलदार पठानकोट लशमन सिंह रंधावा से बात की तो उन्होंने बताया कि जिन कालोनियों को मान्यता नही मिली है, उनके लिये एनओसी लेनी जरूरी है, अप्लाई करने के 3 से 4 दिनों में एनओसी मिल जाती है, सरकार ने जिन गांवों को एनओसी से छूट दी है,उनमें पठानकोट जिले के 191 गांव शामिल है, उन गांवों में जमीन की रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये एनओसी लेने की जरूरत नही है। इसके साथ ही ब्लड रिलेशन ओर एग्रीकल्चर लेंड की रजिस्ट्रेशन भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *