newsविदेश

किम जोंग के खिलाफ कड़ा रुख अपना सकता है किम जोंग अमेरिका से बातचीत को तैयार नहीं दक्षिण कोरिया,

South Korea on Kim Jong

दक्षिण कोरिया अमेरिका और जापान ने उत्तर कोरिया के नए मिसाइल परीक्षण की कड़ी निंदा की है।

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये मिसाइल परीक्षण उकसाने वाला कार्य है। विदेश मंत्री पार्क जिन ने कहा कि अब हमारी सरकार लॉन्च के जवाब में एकतरफा प्रतिबंध लगाने के बारे में विचार कर रही है। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन और उनके अमेरिका और जापान के समकक्षों ने गुरुवार को उत्तर कोरियाई मिसाइल परीक्षण की “कड़ी निंदा” की है। किम जोंग द्वारा समय-समय पर मिसाइल परीक्षण करने पर पार्क ने इसे उकसाने वाला कार्य बताया

उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने पर विचार

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क ने कहा कि बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण बहुत गलत है। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि हम अब इसे ऐसे ही छोड़ने वाले नहीं है। मंत्रालय ने कहा कि मंत्रियों ने फोन कॉल के दौरान गुरुवार के लॉन्च के जवाब में एकतरफा प्रतिबंधों पर विचार करने पर भी सहमति व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *