newsखेलदेश

बीच मैदान पर जमकर थिरकते हुए दिखे किंग Kohli,

रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रन से हार का स्वाद चखाया।

विराट कोहली जब मैदान पर होते हैं, तो वह किसी ना किसी वजह से सुर्खियां बटोरते ही रहते हैं। चाहे वो बल्लेबाजी से हो या फिर अपने एग्रेसिव बिहेवियर से। हालांकि, किंग कोहली मैदान पर मस्ती करने का कोई मौका भी नहीं चूकते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन देखने को मिला, जब विराट बीच मैदान पर अपने डांस मूव्स से फैन्स का मनोरंजन करते नजर आए।

कोहली के कातिलाना डांस मूव्स

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली बीच मैदान पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में पूर्व भारतीय कप्तान हाथों को हवा में लहराकर बेहतरीन डांस मूव्स करते हुए दिख रहे हैं। विराट इन स्टेप्स को करते हुए काफी कूल लग रहे हैं और अपने हर डांस मूव को एन्जॉय भी कर रहे हैं। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब विराट बीच ग्राउंड पर इस तरह से झूमते हुए नजर आए हैं, इससे पहले भी विराट के डांस स्टेप्स के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।

भारत की धमाकेदार जीत

भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच को एक पारी और 161 रन से अपने नाम किया। भारत ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 421 रन बनाने के बाद इनिंग को घोषित किया और कुल 271 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में एकबार फिर कैरेबियाई बल्लेबाज अश्विन की घूमती गेंदों को पढ़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे। ऑफ स्पिनर के आगे टीम के बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम महज 130 रन बनाकर सिमट गई। अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में 7 तो मैच में कुल 12 विकेट झटके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *