newsविदेशहादसा

Libya Flood & strom: समुद्र में बहे 5 हजार लोग, 2000 मौतों की आशंका, सामने आया भयानक मंजर

उत्‍तरी अफ्रीका का देश लीबिया इस वक्‍त भयंकर बाढ़ की चपेट में है.

समुद्री तूफान डैनियल के उत्‍पात के बाद दो बांध टूटने से लीबिया के शहर डर्ना में हालत बद से बदतर हो चुके हैं. न्‍यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक लीबिया में आई बाढ़ के चलते दो हजार से ज्‍यादा लोगों के मरने की आशंका है. करीब पांच से छह हजार लोगों के लापता होने की सूचना है. अल जजीरा न्‍यूज चैनल की रिपोर्ट में बताया गया कि तूफान के चलते पहाड़ों से घिरे डर्ना शहर के दो बांध टूट गए हैं. बांध टूटने से करीब 330 लाख क्यूबिक मीटर पानी शहर के अंदर घुस गया, जिसने यह तबाही मची.

पूर्वी लीबिया के कंट्रोल वाली लीबियाई राष्ट्रीय सेना के प्रवक्ता अहमद मिस्मारी ने एक टीवी चैनल से कहा कि डर्ना के ऊपर बने बांधों के ढहने से लोग बहकर समुद्र में समा गए. लीबिया के प्रधानमंत्री ओसामा हमद ने सोमवार को टीवी चैनल अल-मसर से बातचीत के दौरान घटना की जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि पूर्वी शहर डर्ना में इस तूफान के चलते 2,000 से ज्‍यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है. हजारों लोग लापता हैं.

HIGHLIGHTS

  1. मरने वालों की संख्या वास्तव में बहुत बड़ी होगी- मंत्री
  2. बाढ़ में हजारों लोग लापता
  3. संघर्ष के बाद लीबिया की सार्वजनिक सेवाएं चरमराईं
  4. समुद्री तट के किनारे अन्य इलाके प्रभावित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *