बिहार : नीतीश सरकार ने राज्य में 6 अगस्त तक बढ़ाया लॉकडाउन , कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार
चीन के वुहान शहर से फैला खतरना कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ है. भारत में कोरोन के मामले तेजी से बढ़ रहे है. हालांकि कोरोना के मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे है. इसी बीच बिहार में कोरोना का कोहराम जारी है. बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बिहार की नीतीश सरकार की चिंता बढ़ा दी है और बिहार में विपक्ष भी लगातार कोरोना को लेकर नीतीश सरकार को घेर रही है. इसी बीच बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर राज्य में लगे लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.
ये भी पढ़े : बंगलुरू हिंसा : दोषियों से नुकसान की रकम वसूलेगी येदियुरप्पा सरकार
आपको बता दे कि सरकार की तरफ से इस संबंध में ताजा आदेश जारी किया गया है जिसके मुताबिक बिहार में लॉकडाउन को 6 सितंबर तक के लिअ बढ़ा दिया गया है. इस मामले में बिहार सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में गृह मंत्रालय के आदेश का हवाला दिया गया है और कहा गया है कि राज्य में मौजूदा स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा रहा है. आपको बता दे कि बिहार में कोरोना के मामलों की संख्या 1 लाख पार कर गई है तो वहीं बिहार में अभी तक कोविड-19 के कारण 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बिहार में अब कोरोना के जांच में तेजी लाई जा रही है और सरकार द्वावा कर रही है वो राज्य में कोरोना को नियंत्रित करने का हर संभव प्रयास कर रही है.