Mahabharata के ‘शकुनि’ गूफी पेंटल अस्पताल में भर्ती, करीबी दोस्त ने बताया अब कैसी है हालत!
गूफी पेंटल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 1980 के दशक के कई टीवी शोज के साथ फिल्मों में भी काम किया है। इसके साथ ही गूफी ने बीआर चोपड़ा के हिट टीवी सीरियल महाभारत में शकुनी मामा का किरदार निभाया है।
मनोरंजन जगत एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीवी सीरियल महाभारत में ‘शकुनि मामा‘ का अहम किरदार निभाकर दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाने वाले फेमस एक्टर गूफी पेंटल की तबीयत खराब होने की खबरें सामने आ रही है।
31 मई को ज्यादा बिगड़ी थी हालत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीना घई ने बताया है कि गूफी पेंटल के परिवार वालों ने उनकी हालत को लेकर किसी से कोई भी डिटेल्स शेयर करने से मना किया है। वहीं, खबरों की मानें तो गूफी की हालत 31 मई को ज्यादा गंभीर हो गई थी। इसी के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, अभी तक टीना के अलावा एक्टर के परिवार के उनकी हालत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
शकुनि मामा बनकर मिली पहचान
गूफी पेंटल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 1980 के दशक के कई टीवी शोज के साथ फिल्मों में भी काम किया है। इसके साथ ही गूफी ने बीआर चोपड़ा के हिट टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में ‘शकुनि मामा’ का किरदार निभाया है। इस रोल ने उन्हें एक बड़ी पहचान दिलाई है। आपको बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वो इंजीनियर थे।