संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है।
संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाहर का तापमान कम नहीं हो रहा है, सदन में गर्मी कम होगी या नहीं, देखेंगे। मोदी ने संसद को तीर्थ क्षेत्र की संज्ञा दी है।संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार का सदन का सत्र इसलिए महत्वपूर्ण है कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा है और देश को नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का मार्गदर्शन मिलेगा।वही आज विपक्ष सरकार को महंगाई, अग्निपथ, ED-CBI के दुरुपयोग के मुद्दे पर घेरने का प्रयास करेगा। । इसके साथ ही सदन में असंसदीय शब्दों की सूची को लेकर भी विपक्ष सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी।वहीँ 12 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में संसद की 18 बैठकें होंगी और सत्र में सरकार की ओर से 32 बिल पेश किए जा सकते हैं। इन बिलों में मेंटिनेंस एंड वेल्फेयर ऑफ पैरेंट्स एंड सीनियर सिटीजंस बिल भी शामिल हैं।