देश

सुबह की ताजा खबरें. Morning News 26th November 2020

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे 3 जी ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इनवेस्टमेंट मीटिंग और एक्सपो का उद्घाटन, सत्र में यूके के व्यापार, ऊर्जा और औद्योगिक रणनीति के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट और डेनमार्क के ऊर्जा, उपयोगिता और जलवायु मंत्री भी लेंगे भाग

2 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल, अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ भी शामिल , केंद्र सरकार की श्रम-विरोधी नीतियों के खिलाफ किया जायेगा प्रदर्शन

3 आज होगी सेबी की एडवाइजरी कमिटी की मीटिंग, कई सुधारों पर इसमें हो सकता है फैसला

4 आज NCC दिवस मनाया जायेगा 1948 – में आज के दिन ही हुयी थी  नेशनल कैडेट कोर की स्थापना ।

5 आज Nokia 2.4 को भारत में  लॉन्च किया जाएगा।  सोमवार को नोकिया ब्रांड के लाइसेंसधारी HMD Global ने अपने सोशल मीडिया चैनलों के जरिए दिया था जानकारी।

6 आज मनाया जा रहा है संविधान दिवस।  भारत गणराज्य का संविधान आज के ही दिन यानि 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था। 

7 आज का दिन  २६/११ के नाम से जाना जाता है आज मुंबई ताज होटल में घुसकर अनेक अतिथियों को बंधक बना लिया भारतीय सेना ने तीन दिनों की कार्यवाई के पश्चात् मुक्त करा लिया। देश में कई जगहों पर होंगे कार्क्रम।

8 आज विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस  मनाया जायेगा पर्यावरण संरक्षण को ले कर हो रहे हैं कई कार्यक्रम ।

9 आज यानि  26 नवंबर को  पॉप्युलर इंडियन वेब सीरीज में से एक ‘मिर्जापुर’ के सेकंड सीजन में दिखाई दिए ऐक्टर प्रियांशु पैनयुली अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और ऐक्टर-डांसर वंदना जोशी से  शादी करने जा रहे हैं.

10 बढ़ते कोरोना मामले के बीच सिंगापुर के व्यापार और उद्योग मंत्री चान चुन सिंग ने कहा कि देश को दुनिया से अलग-थलग रखना कोई विकल्प नहीं , इसलिये जोखिम का प्रबंधन कैसे करना है यह सीखना जरुरी,

11 दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल का , अधिकारियों को निर्देश  कोरोना के कारन होम कॉन्टिने कोविड-19 मरीजों को आपातकालीन स्थिति में समय रहते अस्पताल पहुंचाने की जाये व्यवस्था

12 कोरोना के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस   पहले की तरह ही पाबंदियां रहेंगी जारी, सिनेमा हॉल्स, थिअटर्स अभी 50 प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ ही चलेंगे , साथ ही नाइट कर्फ्यू लगा सकते हैं राज्‍य, लॉकडाउन के लिए लेनी होगी केंद्र से अनुमति

13 TRP घोटाले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की SIT ने मैजिस्ट्रेट अदालत में आरोपपत्र किया दायर । 1400 पन्नों के आरोपपत्र में लगभग 140 लोग हैं गवाह

14 भारत ने पाकिस्तान को फिर लताड़ा, UN में एबटाबाद की दिलाई याद

15 पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का ऐलान, पंजाब में एक दिसंबर से लगेगा रात्रि कर्फ्यू

16 उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार द्वारा दो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इसके तहत देहरादून में सख्त साप्ताहिक बन्दी और जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 96 घंटे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी

17 BJP का दिल्ली सरकार पर आरोप, अस्पताल में हाथ-पैर बांधकर हो रहा COVID-19 मरीजों का इलाज

18 किसानों का ‘दिल्ली मार्च’ रोकने के लिए हरियाणा में किलाबंदी , दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर को किया गया

19 लालू के बहाने BJP का तेजस्‍वी पर ‘प्रहार’, पूछा- जेल से फोन कर विधायकों को प्रलोभन देना किस लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा

20 मध्‍य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता डॉक्टर गोविंद सिंह (ने आगामी शीतकालीन विधानसभा सत्र को लेकर आपत्ति जताई है. उन्‍होंने कहा कि तीन दिन के सत्र में जन समस्याओं और विकास के मुद्दों पर सुनवाई नहीं हो पाएगी. गोविंद सिंह के मुताबिक, कोरोना संकट, किसान समस्या और बेरोजगारी समस्या पर चर्चा होनी है और सत्र को छोटा कर सरकार अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहती है

21 उत्तर प्रदेश के मेरठ में शादी समारोह के दौरान कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन न करना, पड़ा भारी, वर-वधू के पिता के साथ ही गेस्ट हाउस के मालिक के खिलाफ भी दर्ज हुआ मुकदमा

22 इनेलो द्वारा भाजपा-जजपा गठबंधन को ‘ठगबंधन’ बताए जाने पर भड़के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, कहा बरोदा उप चुनाव ऐतिहासिक मतों से जीतने और इसके बाद सरकार गिरने का दावा करने वाला इनेलो , हमारे गठबंधन की चिंता न करके अपने संगठन की  करें चिंता।

23 ‘लव जिहाद’ अध्‍यादेश पर भड़के सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क, कहा-भाजपा को 2022 में सबक सिखाएगा मुसलमान

24 शाहजहांपुर जिले के भाजपा विधायक पर बहू लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, भूख हड़ताल पर बैठी

25 यूपी के रामपुर से शानू खान की रिपोर्ट, कोरोना की चपेट में आये रामपुर न्यायालय के 2 जज समेत अन्य लोग।

26 यूपी के रामपुर से शानू खान की रिपोर्ट, रामपुर में बढ़ते कोरोना के बीच व्यपार मंडल की टीम ने पुलिस संग मिलकर बाटे मास्क ओर हेलमेट।

27 एमपी के लवकुशनगर से हेमंत श्रीवश की रिपोर्ट लवकुशनगर  के पुराना बस स्टेण्ड पर जाम में फंसने के लिए रहे तैयार, यहां लंबा जाम अक्सर देखने को मिलता है लेकिन जब कभी किसी वरिष्ठ अधिकारी का इधर से गुजरना होता है तो पूरा ट्राफिक साफ करा दिया जाता है ये है लापरवाही का आलम ।

28 यूपी के सुल्तानपुर से दिलीप मिश्रा की रिपोर्ट -अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय अर्जुन राम बौद्ध ने जिले के धनपतगंज,बल्दीराय व कुड़वार उपकेंद्रों में जन शिकायतों का निस्तारण किया साथ ही बेहतर राजस्व वसूली के लिए सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के बघौना गांव जाकर राजस्व वसूली कर रहे कर्मचारियों व मौजूद ग्रामीणों से बातचीत की

 29 यूपी के सुल्तानपुर से दिलीप मिश्रा की रिपोर्ट बिना मास्क के घूम रहे लोगों के खिलाफ चला गिरफ्तारी अभियान 2 दर्जन से अधिक लोगों का हुआ चालान । बस स्टेशन पर एसपी शिवहरी मीणा की अध्यक्षता में भारी पुलिस बल ने की कार्यवाही।

30 एमपी के सिंगरौली से संजय भर्ती की रिपोर्ट सिंगरौली ग्राम पंचायत कोयल खूथ मे  गौशाला परियोजना का भूमि पूजन विधायक देवसर सुभाष वर्मा द्वारा किया गया जिस में उपस्थित सम्मानित ग्रामीण व क्षेत्र  के लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *