देशविदेश

आज सुबह की ताज़ा खबरें Morning news , Mobile news 24 , 10th January 2021

1 – ब्रिटिश सरकार ने जासूसी कानून में बड़ा बदलाव कर बच्चो को भी बनाया जासूस, अब पुलिस, सेना और अन्य सरकारी संस्थाएं जासूसी के लिए बच्चों का कर सकती है इस्तेमाल|

 2- अमेरिकी संसद मामले में शामिल लोगो की हो रही पहचान, मामले में दोषी मिलने वालों को खोनी पड़ सजती है नौकरी |

 3- यूपी में आज से हर रविवार फिर से लगेगा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला, कोविड-19 की वजह से लगी थी रोक |

 4- जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक के बीच सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी 2020 का पहला मुकाबला आज , ईलीट ग्रुप में जम्मू-कश्मीर के साथ उत्तर प्रदेश और पंजाब को भी मिली जगह|

 5- 16 जनवरी से देश में शुरू होगा कोरोना टीकाकरण, सबसे पहले चुने हुए तीन करोड़ लोगों लोगो को लगाया जाएगा टीका|

 6 – कृषि कानून को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आज , सरकार के रुख को लेकर की जाएगी चर्चा ।

 7- बिहार में जेडीयू को आज मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष , वही भाजपा भी आज से शुरू करेगी कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन|

 8-   आगामी हरिद्वार कुम्भ मेले को देखते हुए भारतीय रेलवे आज से शुरू करने जा रही है 18 ट्रेनें , लॉकडाउन के बाद से बंद चल रही ट्रेनें अब शुरू होने से यात्रियों को मिलेगी राहत|

 9 – कोरोना के मद्देनज़र स्वर्णकर कुशवाह समाज का ऑनलाइन परिचय सम्मेलन आज , जिसमे शादी योग्य युवक -युवती एक-दूसरे को देंगे इंटरनेट के ज़रिये अपना परिचय |

 10- दिल्ली के चांदनी चौक में हनुमान मंदिर को तोड़े जाने पर थम नहीं रही है सियासत , कांग्रेस नेताओं ने मंदिर तोड़े जाने पर विरोध करते हुए चांदनी चौक में किया हनुमान चालीसा का पाठ |

 11- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में मदरसों को लेकर बढ़ा रही है सख्ती , अब मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड की जाएंगी यूपी के मदरसों की जानकारी|

 12 – दिल्ली के सिएम अरविंद केजरीवाल ने की केंद्र सरकार से किया आवेदन, कहा – सभी भारतीयों को मुफ्त मिले कोरोना वैक्सीन|

 13 – केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर किया बड़ा दावा , बोले – “साल 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनोमी बने के रस्ते पर है देश|

 14 – मध्‍य प्रदेश में लागू किया गया धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक, शिवराज सिंह चौहान सरकार ने राजपत्र में किया अधिसूचित , पिछले साल दिसंबर में मंत्रिमंडल ने दी गुई थी मंजूरी|

 15- दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में 13 वे नंबर पर आगए रिलायंस के मालिक मुकेश अम्बानी , ब्लूमबर्ग रैंकिंग के अनुसार इस समय 74.3 बिलियन डॉलर की है अंबानी की कुल संपत्ति |

 16- अडानी एग्री लॉजिस्टिक्स ने किसान आन्दोलन के दौरान उसके खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार पर रक्खा पक्ष , बोले – हम किसानों से नहीं खरीदते अनाज, ना ही कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के लिए ली है कोई ज़मीन|

 17 –  तिरंगा नहीं उठाने को लेकर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के खिलाफ डोगरा फ्रंट का प्रदर्शन ,  पीडीपी की मान्यता रद्द करने की उठी मांग|

 18- रेलवे कर्मियों को इलाज में दोहरा लाभ देने की रेलवे प्रशासन कर रहा है तैयारी , रेलवे अस्पताल में होगा  सामान्य बीमारी का इलाज वही बड़े प्राइवेट अस्पताल में करवा पाएँगे गंभीर बीमारी का इलाज|

19- हरियाणा में शुरू हुई कोरोना वक्सीन पर सियासत , विपक्ष के विरोध के बाद  विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया एयलान ,टीके लगवाने के बाद ही बजट सत्र में होगी एंट्री|

 20 – अमेरिका संसद मामले के बाद भी जारी है ट्रम्प की सियासी ड्रामेबाजी , बोले – “बाइडेन के शपथ समारोह  में नहीं जाऊंगा “|

 21- ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने लगाई प्रधानमंत्री मोदी से पत्र लिख कर गुहार, कहा – जल्द भेजिए कोरोना वैक्सीन|

 22 – चीन में एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक , बड़ते मामलों के चलते पूरी तरह सील कर दिए अपने दो शहर|

 23 – तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा हुए चोटिल ,पंत और जडेजा के बैटिंग नहीं कर पाने की वह्ज से मुश्किल में पड़ सकती है भारतीय टीम ।

 24 – सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन  भारत ने बनाये 244 रन , वही ऑस्ट्रेलिया अभी भी 197 रन से बानी है आगे।

 25 – इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान भारत के तीन खिलड़ी हुए रन आउट, 12 साल बाद बनाया टीम ने ये शर्मनाक रिकॉर्ड।

 26 – निर्देशक संजय पूरन फिर से शुरू करेंगे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक ड्राप आउट फिल्म , इस फिल्म में सुशांत निभाने वाले थे अंतरिक्ष यात्री का किरदार|

 27 – कैंसर से जंग लड़ रही माँ को सताया बच्चे के अनाथ होने का डर , एक्टर सोनू सूद ने माँ की हिम्मत बढ़ा कर अच्छे इलाज का दिलाया भरोसा।

  28 – ‘बिग बॉस 14’ में इस हफ्ते बेघर हुई  जैस्मिन भसीन ,जैस्मिन को बेघर करते हुए सलमान खान की आंखें भी हुईं नम।

 29 – रामपुर में प्रधानी ओर ज़िला पंचायत के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तओं ब्लाक ओर तहसील स्तर शुरू कर दी तैयारियां , पार्टी के पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद गंगवार ओर वर्तमान ज़िला सहकारी ने बैठक के दौरान बनाई चुनावी रंडनीति|

 30 – सुल्तानपुर से हमारे संवादाता दिलीप कुमार की रिपोर्ट , लियापुर थाना क्षेत्र के अहिरी मजरे कांपा गांव के एक होटल में बैठक के दौरान हुआ बवाल , मौके पर मची अफरातफरी , तहरीर मिलने पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *