पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर भारतीय जवानों को किया याद
आज कारगील विजय दिवस है, जहां इस मौके पर पूरा देश कारगिल युद्ध में देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी देने वाले वीर भारतीय सेनिकों याद कर रहा है. आज 21वां कारगिल विजय दिवस है जहां इस मौक पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह औऱ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कारगील के युद्द में शहीद हुए वीर भारतीय जवानों को याद करते हुए उन्हें नमण किया है.
ये भी पढ़े : सुबह की ताजा खबरें |Morning news| 26th July 2020|
इस मौक पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्विट कर कहा कि ‘कारगिल विजय दिवस के मौके पर, हम अपने सशस्त्र बलों के साहस और दृढ़ संकल्प को याद कर रहे हैं, जिन्होंने 1999 में हमारे देश की रक्षा की. उनकी वीरता पीढ़ियों को प्रेरित करती है. वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि , कारगिल विजय दिवस पर मैं समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। कारगिल की विजय दिलाने वाले सेना के जवानों की शहादत सदैव हमारे लिए प्रेरणा के स्त्रोत के रूप में काम करेगी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कारगिल के शहीदों को याद करते हुए नमण किया है. राहुल ने आज 21वें कारगिल विजय दिवस के मौक पर ट्विट कर कहा कि कारगिल विजय दिवस पर मैं उन वीरों को नमन करता हूं जो सब कुछ समर्पित करके भी भारत की रक्षा करते हैं। जय हिंद.