देश

पीएम मोदी कल कोरोना वैक्सीन की खेप मिलने और वैक्सीन वितरण पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे मीटिंग

नई दिल्ली : कोरोना वैक्सीन का इंतजार हर किसी को है. कोरोन के बढ़ते मामले के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर अब एक अच्छी खबर सामने आई है जो कि राहत देने वाली है. दरअसल, रिपोर्टस की माने तो जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में देश को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का पहला लॉट मिल सकता है. इस खबर के सामने आने के साथ ही देश में कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है.

ये भी पढ़े : सुबह की ताजा खबरें. Morning News 23rd November 2020

इसी बीच टीके की खेप मिलने तथा टीकाकरण शुरू करने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी कल यानि 24 नवंबर को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे जिसे काफी अहम माना जा रहा है. एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, भारत सरकार बहुत ज्यादा मात्रा में वैक्सीन को खरीदेगी, ऐसे में सरकार की ओर से कीमत में समझौता किया गया है. भारत में कोरोना के वर्तमान में 40 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे है. कई राज्यों में कोरोना के मामले फिर से अधिक मात्रा में सामने आ रहे है. राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे है जिस पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार हर संभव प्रयास करती नजर आ रही है. हालांकि राहत की बात ये है कि देशभर में अब तक कोरोन के 85 लाख मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है. आपको बता दे कि भारत में कोरोन के कुल मामलों की संख्या 90 लाख से ज्यादा हो गई है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *