PM नरेंद्र मोदी ने ‘बंगलूरू प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन-2020’ का किया उद्घाटन
PM नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर्नाटक के प्रमुख वार्षिक प्रौद्योगिकी सम्मेलन ‘बंगलूरू प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन-2020’ का उद्घाटन किया. आपको बता दे कि ये सम्मेलन 19 से 21 तक आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी शामिल हुए जहां इस दौरान येदियुरप्पा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पास भारत को 2025 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनाने का एक बड़ा सपना है.
ये भी पढ़े : दोपहर की ताजा खबरें. Mid Day News 19th November 2020
कर्नाटक सरकार भारत सरकार के इस दृष्टिकोण में भागीदारी की प्रतिज्ञा लेती है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, हमने पांच साल पहले डिजिटल इंडिया लॉन्च किया था. आज, मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि डिजिटल इंडिया को अब किसी भी नियमित सरकारी पहल के रूप में नहीं देखा जा रहा है। डिजिटल इंडिया जीवन जीने का एक तरीका बन गया है। विशेष रूप से गरीब जनता के लिए. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, प्रौद्योगिकी के माध्यम से हमने मानवीय गरिमा को बढ़ाया है। करोड़ों किसानों को एक क्लिक में आर्थिक सहायता मिलती है। लॉकडाउन के चरम पर तकनीक के जरिए ही यह सुनिश्चित हुआ कि भारत के गरीबों को उचित और त्वरित सहायता मिले। इस राहत के पैमाने में कुछ समानताएं हैं.