newsदेशराज्य

पोस्टल बेलेट से हुए मतदान को निरस्त करने की मांग

 28 सीटो पर पोस्टल बेलेट से हुए मतदान को निरस्त करने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद आज निर्वाचन आयोग पहुँचे। उन्होंने यहाँ मुख्य निर्वचन पदाधिकारी वीरा राणा को ज्ञापन सौपा है।राज्यसभा सांसद ने भाजपा सरकार पर  उपचुनाव में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों पर दबाब बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं के इशारे पर कांग्रेस प्रत्याशियों को पोस्टलवेलेट के मतदाताओ की सूची उपलब्ध नही करवाई गई है..दिग्विजय सिंह ने निर्वाचन आयोग से मांग करते हुए कहा कि  आयोग पहले सभी प्रत्याशियों को  पोस्टलवेलेट  की सूची  मुहैया करवाये उसके बाद ही मतदान करवाए जाए..साथ ही दिग्विजय सिंह ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची को लेकर भी कई गभीर आरोप लगाए है..वही दिग्विजय सिंह ने निर्वाचन से तबादलो पर रोक लगाने की मांग भी की

उन्होंने कहा कि अभी तबादले उन अधिकारी कर्मचारियों के किये जायें जिनकी शिकायते निर्वाचन के पास आ रही है..दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज के आरोपो पर पलटवार करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग इस बात पर संज्ञान ले कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दबाब बनाकर अधिकारियों से पार्टी के पक्ष में काम करवा रहे है गौरतलब है कि सीएम शिवराज ने पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ओर सांसद दिग्विजय सिंह पर अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगा रहे है ,इसके साथ ही शिवराज की आपत्ति पर दिग्विजय सिंह ने कहा की चुनाव आयोग इस बात पर भी संज्ञान ले कि शिवराज जी किन अधिकारियों के साथ दवाब में काम करवा रहे है,आज से प्रचार में जाने पर  दिग्विजय ने कहा कि आप लोग जानते आज कल आईपीएल चल रहा है और उसमें आखिर के चार पांच ओवर में किस तरह का बल्लेबाज उतरता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *