देश

गुरू नानक जयंती : पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को दी गुरू नानक जयंती की बधाई

30 नवंबर 2020 यानी आज सोमवार को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक जी  की जयंती है. आज गुरूनानक जी के जयंती के मौक पर देशभर के गुरूद्वारों में विशेष आयोजन किया गया है औऱ लोग एकूदसरे को गुरू नानक जयंती शुभकानाएं दे रहै है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद औऱ पीएम नरेंन्द्र मोदी ने भी देशवासियों को गुरूनानक जयंती की शुभकामनाएं दी है. हिन्‍दू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की पूर्णिमा को गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. इस दिन को गुरु पर्व या प्रकाश पर्व भी कहा जाता है. लोग गुरु नानक जी के जन्‍मदिवस को प्रकाश पर्व के तौर पर मनाते हैं. इस दिन उनकी सीखों को याद किया जाता है.

ये भी पढ़े : नवरात्र के तीसरे दिन माँ चन्द्र घंटा व सौभाग्य गौरी के दर्शन

गुरुद्वारों में खास इंतजाम किए जाते हैं. इस दिन लोग गुरुद्वारों में जाकर शीश झुकाते है. ऐसे में आप भी इस गुरु नानक जयंती  सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का जन्म कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था। कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक देव जी की जयंती पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. कार्तिक पूर्णिमा को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष गुरु नानक देव जी की जयंती 12 नवंबर दिन मंगलवार को है. गुरु नानक देव जी का जन्म 15 अप्रैल, 1469 में तलवंडी नामक स्थान पर हुआ था। बाद में तलवंडी का नाम ननकाना साहब पड़ा, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है।. गुरु नानक देव जी के पिता का नाम कल्यानचंद या मेहता कालू जी था, वहीं माता का नाम तृप्ता देवी था। नानक देव जी की एक बहन थीं, जिनका नाम नानकी था। गुरू नानक जी बचपन से ही धीर-गंभीर स्वभाव के थे. आज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *