news

पुलिस अधीक्षक महोबा के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस द्वारा चलाया गया बैंक/वाहन चेकिंग का विशेष अभियान

पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा बैंकों और उसके आसपास के क्षेत्रों से होने वाली लूट, छिनैती, चोरी तथा टप्पेबाजी जैसी घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए आज दिनांक 04.07.2022 को सोमवार का विशेष बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया ।
अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा स्वयं शहर क्षेत्र की कई बैंक शाखाओं को चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, पुलिस अधीक्षक द्वारा द्वारा बैंक ऑफ इण्डिया, सेण्ट्रल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक सहित कई बैंकों को चेक किया गया, चेकिंग के दौरान बैंकों में लगे सुरक्षा उपकरणों यथा सीसीटीवी कैमरों, आपातकालीन अलार्म तथा अग्निशामक यंत्रों को चेक किया गया । बैंको में सुरक्षा की चेकिंग दौरान पायी गयी कमियों के संबंध में बैंक अधिकारियों से वार्ता कर उन्हे ठीक करवाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि बैंक में आने वाले ग्राहकों के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़े हो ताकि सड़क पर आने जाने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, पुलिस अधीक्षक द्वारा बैंकों के आसपास टहल रहे संदिग्ध व्यक्तियों तथा संदिग्ध वाहनों की भी चेकिंग की गई ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामप्रवेश राय, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार मौजूद रहे जिनके द्वारा बैंक में लगे सुरक्षा कर्मियों को चेक किया गया व आवश्यक निर्देश दिये गये ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि बैंक चेकिंग अभियान को अनवरत जारी रखा जाए, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी गणों और थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर बैंक चेकिंग की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: