SRH vs LSG: IPL Playoff की रेस में बने रहने के लिए जीत है जरुरी, कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 1
आईपीएल 2023 का 58वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शनिवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 3:30 बजे शुरू होगा।
आईपीएल अंक तालिका में 5वें पायदान पर मौजूद लखनऊ की निगाहें प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर होगी। वहीं, इस सीजन खराब परफॉर्मेंस से जूझ रही ‘ऑरेंज आर्मी’ की कोशिश होगी की दो प्वाइंट हासिल करते हुए प्लेऑफ में पहुंचने की आस को जिंदा रखा जाए।
बता दें कि फिलहाल लखनऊ टीम 11 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है। वहीं, हैदराबाद 8 प्वाइंट के साथ 9वें नंबर पर है।
केएल राहुल की कमी को क्वांटन डिकॉक ने किया पूरा
लखनऊ के नियमित कप्तान केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से टीम की बल्लेबाजी क्रम थोड़ी बिखरी नजर आ रही है। हालांकि क्वांटन डिकॉक के टीम में शामिल होने से लखनऊ की बल्लेबाजी क्रम थोड़ी मजबूत दिख रही है। वहीं, मिडिल ऑर्डर में आयुष बदोनी भी अपने बल्ले से कमाल कर रहे हैं।
हैदराबाद ने खेले अपने पिछले मैच में राजस्थान को 4 विकेट से मात दी थी। वहीं, लखनऊ को पिछले मैच में गुजरात से 56 रन से हार का सामना करना पड़ा था।