आर जे डी नेता तेजस्वी ने नितीश कुमार को घेरा .
बाढ़, बेरोज़गारी, पलायन और कोरोना में बिहार सरकार की विफलता ही विफलता। बाढ़ और कोरोना से लोग त्रस्त और त्राहिमाम है।
माननीय मुख्यमंत्री- उपमुख्यमंत्री अपने 15 वर्षों का हिसाब दें।
बेरोज़गारी मिटानी है तो
ये सरकार हटानी होगी।
आपको ज्ञात रहे देश में सबसे अधिक बेरोज़गारी दर 46.6% बिहार की है। बिहार के हर दूसरे घर से पलायन होता है। 15 वर्षों से शासन कर रहे नीतीश कुमार जी और सुशील मोदी जी ग़रीबी, बेरोज़गारी, पलायन और उद्योग-धंधों पर कभी बात क्यों नहीं करते?
माननीय मुख्यमंत्री जी से हाथ जोड़कर ससम्मान विनम्र विनती है कि कृपया कोरोना और बाढ़ जैसे गंभीर परिदृश्य में अदृश्य ना रहे।
130 दिन हो गए है कृपया अब तो जनता के लिए घर से बाहर निकलिए।
ऐसी सरकार और राजा का क्या फायदा जो मुसीबत के समय अपनी जनता को मरने के लिए भाग्य भरोसे छोड़ दे?