newsखेल

Asian Games 2023 Today updates: स्‍मृति मंधाना-जेमिमा रॉड्रिग्‍ज बल्‍ले से मचा रही धूम, भारत का स्‍कोर 50 रन के पार

Asian Games 2023, IND-W vs SL-W final LIVE:एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझोऊ में हो रहा है। आज दूसरे दिन भारत विभिन्‍न स्‍पर्धाओं में भाग लेगा। याद हो कि भारत के कुल 655 प्लेयर्स 41 खेलों में देश को मेडल दिलाने के लिए अपनी जी-जान लगाने को तैयार हैं। भारतीय महिला क्रिकेट आज फाइनल मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी। भारत के पास महिला क्रिकेट सहित कई खेलों में गोल्‍ड मेडल जीतने का शानदार मौका है।

Day 2nd  updates: चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 के दूसरे दिन के लाइव कवरेज में आपका स्‍वागत है। भारत के पास सोमवार को कई स्‍पर्धाओं में गोल्‍ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम गोल्‍ड मेडल मैच में श्रीलंका का सामना करेगी। भारतीय एथलीट्स टेनिस और वुशू में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। भारत के पास शूटिंग की विभिन्‍न श्रेणियों में मेडल जीतने का मौका है। रोइंग में भारत ने रविवार को दमदार प्रदर्शन किया और थंजम प्रिया देवी व रुकमणि के पास डब्‍ल्‍यू8+ फाइनल में मेडल जीतने का मौका होगा।

India vs Sri Lanka Live: श्रीलंका के लिए रणवीरा ने किया अच्‍छा ओवर

श्रीलंका की बाएं हाथ की स्पिनर इनोका रणवीरा ने अच्‍छा ओवर करते हुए केवल तीन रन खर्च किए।

 

11 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 62/1। स्‍मृति मंधाना 29* और जेमिमा रॉड्रिग्‍ज 23* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 202312:14:55 PM

Gold Medal Match cricket Live: स्‍मृति मंधाना ने जमाई बाउंड्री

स्‍मृति मंधाना ने कविषा दिलहरी द्वारा किए पारी के 10वें ओवर में आखिरी गेंद पर कवर और प्‍वाइंट के बीच से चौका जड़ा। 10 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। अब दूसरे हाफ में देखना होगा कि भारतीय टीम किस रफ्तार के साथ रन बनाएगी।

10 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 59/1। स्‍मृति मंधाना 27* और जेमिमा रॉड्रिग्‍ज 22* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 202312:09:15 PM

IND W vs SL W Asian Games Live: भारत 50 रन के पार

भारत और श्रीलंका के बीच एशियन गेम्‍स 2023 का गोल्‍ड मेडल मैच खेला जा रहा है। भारत ने 9वें ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। स्‍मृति मंधाना और जेमिमा रॉड्रिग्‍ज क्रीज पर जमी हुई नजर आ रही हैं। दोनों से जल्‍द ही बड़े-बड़े शॉट्स खेलने की उम्‍मीद है।

9 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 52/1। स्‍मृति मंधाना 25* और जेमिमा रॉड्रिग्‍ज 17* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 202312:01:22 PM

Asian Games Shooting Live: सिद्धू मेडल से चूक गए

विजयवीर सिद्धू पुरुषों की 25 मीटर फायर पिस्‍टल इवेंट में मेडल जीतने से चूक गए। विजयवीर सिद्धू चौथे स्‍थान पर रहे।

/

25 Sept 202311:55:20 AM

IND W vs SL W Live Score: मंधाना ने जड़ा सिक्‍स, भारत का पावरप्‍ले में कमाल

स्‍मृति मंधाना अच्‍छे फॉर्म में नजर आ रही हैं। उन्‍होंने सुगंधिका कुमारी द्वारा किए पारी के छठे ओवर में चौका और छक्‍का जमाकर भारत को पावरप्‍ले में मजबूत किया। मंधाना ने दूसरी गेंद पर डीप स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में चौका जमाया और फिर पांचवीं गेंद पर लांग ऑन के ऊपर से छक्‍का जड़ा। इस ओवर में 12 रन बने।

6 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 35/1। स्‍मृति मंधाना 20* और जेमिमा रॉड्रिग्‍ज 5* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 202311:47:41 AM

IND W vs SL W Final: शैफाली वर्मा 9 रन बनाकर आउट

भारत को चौथे ओवर में जोरदार झटका लगा है। सुगंदिका कुमारी ने चौथी गेंद पर वर्मा को स्‍टंपिंग कराया। शैफाली वर्मा आगे बढ़कर शॉट खेलने गईं, लेकिन चूक गई। फिर वो पीछे मुड़ नहीं पाई और विकेटकीपर ने गिल्‍ल‍ियां बिखेर दी। शैफाली वर्मा ने 15 गेंदों में एक चौके की मदद से 9 रन बनाए। शैफाली की जगह जेमिमा रॉड्रिग्‍ज क्रीज पर आईं।

4 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 17/1। जेमि‍मा रॉड्रिग्‍ज 1* और स्‍मृति मंधाना 7* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 202311:40:32 AM

Asian Games 2023 Women’s Final : शैफाली ने भी जमाई बाउंड्री

स्‍मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने भारत को अच्‍छी शुरुआत दिलाई है। शैफाली ने उदेशिका प्रबोधिनी द्वारा किए पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मिडविकेट की दिशा में चौका जमाया। इस ओवर में 7 रन बने।

2 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 13/0। शैफाली वर्मा 8* और स्‍मृति मंधाना 5* रन बनाकर खेल रही हैं।

25 Sept 202311:36:44 AM

IND W vs SL W Asian Games Final Live: मंधाना ने जड़ा शानदार चौका

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का महिला फाइनल शुरू हो गया है। भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। स्‍मृति मंधाना ने बेहतरीन कवर ड्राइव लगाकर भारत की शानदार शुरुआत दिलाई। भारत ने पहले ओवर में 6 रन बनाए।

1 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 6/0। स्‍मृति मंधाना 5* और शैफाली वर्मा 1* रन बनाकर खेल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *