newsदेश

सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक के लिए 21वीं एसएसबी ने जागरूकता रैली निकाली।

खबर पश्चिमी चम्पारण जिला के बगहा से है जहाँ 21 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने और पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए रविवार के सुबह 45 कलोमीटर तक जन जागरूकता साइकिल रैली निकाली है। यह रैली प्रात: 6:00 बजे 21वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मंगलपुर बाघा परिसर से बी समवाय गंडक बैराज वाल्मीकिनगर पहुंची। मंगलपुर से वाल्मीकिनगर तक के बीच में पड़नेवाले गांव के लोगों ने रैली को देखकर आत्मचिंतन करने के लिए बाध्य हुआ। लोगों ने इस दौरान माना कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करना प्रकृति को तहस नहस करने के साथ मानव जीवन को खतरा में डालना है।साइकिल रैली के वाल्मीकिनगर बराज पर पहुंचने पर उपस्थित डॉक्टर कमांडेंट ममता अग्रवाल ने जवानों की सहायता से एसडीएम,एसपी एवं कमांडेंट को पुष्प माला पहनाकर और पुष्प की वर्षा कर भव्य स्वागत की। तत्पश्चात स्थानीय कैंप में छात्र-छात्राओं को बिठाकर सभी पदाधिकारियों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कई प्रश्न भी पूछा। इस क्रम में एडीजे बगहा अविनाश कुमार पाण्डेय की अग्रणी भूमिका रही। उन्होंने बच्चों को हौसला अफजाई करते हुए उज्वल भविष्य की कामना किये।कमांडेन्ट प्रकाश ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विल पावर होना चाहिए ।इच्छाशक्ति मजबूत होती है। वही आगे बढ़ते हैं।बच्चों ने उनके प्रश्नों का जवाब देने के क्रम में कमांडेंट से इको पार्क घुमाने की बात कही। इस पर कमांडेट प्रकाश बच्चों को केवल इको पार्क ही नहीं बल्कि बीओपी और आर्म्स के बारे में बच्चों को जानकारी देने तथा उन्हें घुमाने का आदेश दिया ।बच्चे इको पार्क घूमकर काफी खुश दिखे।रैली के समाप्ति पश्चात एसएसबी ने रैली में शामिल लोगों के लिए भोजन का प्रबन्ध किया था। भोजन के प्रबन्ध में दो दशक पहले की व्यवस्था की झलक मिली। इस दौरान केला के पता पर खाने के लिए भोजन और मिट्टी के ग्लास में पानी पीने की व्यवस्था की गयी थी। रैली दौरान बगहा अनुमंडल पदाधिकारी दीपक मिश्रा पैर की कठिनाइयां और टाइफाइड बुखार से दो दिन पहले स्वस्थ होने के बावजूद पैंतालीस किलोमीटर सायकिल चलाई। रैली में 21 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के कमांडेंट प्रकाश कुमार, बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव, बगहा व्यवहार न्यायालय के एडीजे तृतीय अवानाश कुमार पांडेय, नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव निप्पू कुमार पाठक,समाजसेवी लक्ष्मी खत्री, एवं एसएसबी के जवान आदि सैकड़ों लोग शामिल रहें।

पश्चिमी चम्पारण बगहा से चन्दन कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *