एक ही परिवार के तीन मासूमों की कूंए में गिरने से मौत
साइकिल पर सवार होकर खेल रहे तीन बच्चों की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गयी. एक साथ एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से इलाके में मातम फैल गया… शव को कुंए से निकालने के बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है. हालांकि इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मिल कर उस कुँए को मिटटी से पाट दिया.
मामला अम्बेडकरनगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पूरा बदलही का है. बताया जा रहा है कि 29 अक्टूबर शाम को इसी गांव निवासी तीन बच्चे दीपांशु उम्र 9 वर्ष , प्रांजल 12 वर्ष और ननिहाल में आया गौरव 8 वर्ष एक साइकिल पर सवार हो कर खेल रहे थे कि अचानक अनियंत्रित हो कर गांव के बाहर कुएं में गिर गए. जिससे तीनो मासूमों की कुंए में डूबकर मौत हो गयी. काफी देर तक जब बच्चे घर नही लौटे तो परिजनों ने खोज बीन शुरू किया. बच्चे के पिता प्रमोद कुमार ने कुँए के पास तीन बासुरी देखी बासुरी देखने के बाद उसे शक हुआ तो कुँए में देखा तो तीनों बच्चे कुँए में गिरे थे. देर रात कुंए में तीनों शव बरामद हुआ. शव मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. बिना पुलिस को सूचना दिए परिजनों ने तीनो शवों का अंतिम संस्कार कर दिया.