newsराज्य

आज जवाहर नवोदय विद्यालय बरियाही, सहरसा में नवोदय विद्यालय समिति

 पटना संभाग त्रिदिवसीय 31वां रीजनल क्रिकेट ट्रायल मैच का उद्घाटन करते हुए जिला पदाधिकारी

सहरसा श्री वैभव चैधरी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी खेल की भावना से खेलंे। हार-जीत लगी रहती है। यदि किसी कारणवश किसी का सलेक्शन नहीं होता है, तो उन्हें निराश होने की आवश्यकता नही है, बल्कि पुनः तैयारी करनी चाहिए। क्योंकि उपविजेता के पीछे भी विजेता शब्द लगा रहता है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार और झारखंड की माटी से महेन्द्र सिंह धौनी जैसे क्रिकेट खिलाड़ी हुए अतः आप में सभी में संभावनाएं अनंत है। खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दें, ताकि आपके माता-पिता और गुरू आपको सम्मान के दृष्टि से देखें। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप मोबाइल और नशीली पदार्थ से दूर रहें, क्योंकि यदि आपको अपने जीवन में कुछ करना है इन चीजों का त्याग करना होगा। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ॰ डी.के.झा ने जिला पदाधिकारी को बुके एवं ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। साथ हीं नवोदय विद्यालय समिति, पटना संभाग त्रिदिवसीय 31वां रीजनल क्रिकेट ट्रायल मैचे के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान किए। स्वागत भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि इस क्रिकेट ट्रायल मैच में बिहार, झारखंड और बंगाल के 82 जवाहर नवोदय विद्यालय के चयनित लगभग 225 छात्रों से भी अधिक भाग ले रहे हैं। इस ट्रायल मैच में अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 खिलाड़ियों में प्रत्येक टीम के लिए 14-14 खिलाड़ियों का चयन कर 31वां नवोदय विद्यालय समिति राष्ट्रीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का सुअवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर खेल मैदान में जिला पदाधिकारी ने फीता काटकर खेल में भाग लेते हुए विधिवत क्रिकेट खेल का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा स्वागत गीत के साथ देश भक्ति गीत पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया। उप प्राचार्या श्रीमती नीलम कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित की। उक्त अवसर पर सभी शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *