महिला पहलवानों को हिरासत में लिए जाने पर केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी, बोले- राज्याभिषेक हुआ पूरा
विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया उस वक्त आई जब दिल्ली पुलिस ने विनेश फोगाट साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया को नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश करने के प्रयास में कानून व्यवस्था के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में ले लिया।
हिरासत में लिए गए पहलवान
विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया उस वक्त आई जब दिल्ली पुलिस ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया को नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश करने के प्रयास में कानून व्यवस्था के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में ले लिया।
बता दें कि पहलवानों ने 23 अप्रैल को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आंदोलन शुरू किया था। जिनके खिलाफ एक नाबालिग समेत कई महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया
तृणमूल सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली पुलिस द्वारा पहलवानों के साथ किए गए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया,
राज्याभिषेक पूरा हुआ – ‘अहंकारी राजा’ सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़! pic.twitter.com/9hbEoKZeZs
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 28, 2023