news

निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रगति की समीक्षात्मक बैठक की गयी, समीक्षा में मनौरी में 10 जून तक कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया।

आज   जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रगति की समीक्षात्मक बैठक की गयी। बैठक में भू-अर्जन पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, कार्यकारी एजेंसी राजीव रंजन टीम लीडर एवं अन्य उपस्थित थे। सर्वप्रथम एन.एच.-327 म्ग्ज् भारतमाला परियोजना बनगांव-भेजा-बकौर-परसरमा एवं उग्रतारा स्थान हेतु स्पदम व ि।सपहदउमदज पर च्पससंतपदह कार्य शुरू करने से संबंधित समीक्षा की गई। सरकारी संरचनाओं के प्राक्कलन का अनुमोदन की भी समीक्षा की गयी। इसके अलावे एन.एच.-327 म् के अर्जित भूमि का नामांकरण एवं आरसीडी द्वारा एन.एच.-327 म् पथांसों का हस्तांतरण की भी समीक्षा की गयी। इसके अलावे एन.एच-107 में महेशखूंट, सोनवर्षा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णियां भेजे गये बारह मौजों का प्राक्कलन के अनुमोद हेतु आर.ओ. के पास भेजा गया। इसके अलावे सरकारी संरचनाओं के प्राक्कलन का अनुमोदन, एन.एच-107 अंतर्गत अर्जित भूमि का नामांतरण साथ थ्सल ।ेी की भी समीक्षा की गयी। बरसात के मौसम से पूर्व वैसे स्ट्रैच जिसमें कोई विवाद नहीं है, उसपर निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मेजर ब्रिज निर्माण की स्थिति की समीक्षा में मनौरी में 10 जून तक कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया। मनौरी एवं बैजनाथपुर में भी.यू.पी. के पहुँच पथ एवं सर्विस लेन निर्माण की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अलावे वैजनाथपुर में आर.सी.डी. कैम्प कार्यालय के चहार दीवारी एवं भू-अर्जन क्षेत्र में पड़ने वाले धार्मिक संरचना एवं अन्य संरचना के प्राक्कलन के अनुमोदन की स्थिति की भी समीक्षा गयी। इसके अलावे बाॅक्स कलभर्ट निर्माण की स्थिति, ड्रेन निर्माण की स्थिति एवं मैदान निर्माण की स्थिति की भी समीक्षा की गयी एवं जिला पदाधिकारी के द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *