news

बगहा: गेम खेलने के दौरान मोबाइल हुआ ब्लास्ट, युवक झुलसा

पश्चिमी चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत पटखौली थाना क्षेत्र के बांसगांव औसानी में मोबाइल ब्लास्ट करने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया है। ब्लास्ट के कारण युवक का गर्दन, चेहरा और सीना बुरी तरीके से झुलस गया। संयोग ठीक था कि उसके आंखों पर मोबाइल फटने के प्रभाव नही पड़ा।

समाचार के मुताबिक युवक चार्ज में मोबाइल लगाकर मोबाइल गेम खेल रहा था। इसी दरमियान यह हादसा हुआ साथ ही आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि लंबे समय तक चार्ज में लगे मोबाइल यूज किया गया होगा और मोबाइल का बैटरी गर्म होने के उपरांत ब्लास्ट कर गया होगा मोबाइल पर गेम खेलने वालों के लिए यह एक बड़ा सबक भी है।

युवक की पहचा युवक की पहचान अनवर अंसारी के 18 वर्षीय पुत्र रमजान अंसारी के रूप में हुई ।घटना के तत्काल बाद युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अस्पताल के चिकित्सक डॉ एके तिवारी के द्वारा उसका ईलाज किया गया परिजनों का कहना है कि युवक सोकर मोबाइल चला रहा था। तभी अचानक तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ और उसके छींटे से गर्दन और सीना झुलस गया।

मोबाईल न्यूज 24 पश्चिमी चम्पारण बगहा से चन्दन कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *