राज्य

युवा सशक्तिकरण समृद्ध राज्य हेतु आवश्यक -डॉ नयन प्रकाश गाँधी

 

आज के युवा को जिम्मेदार,कर्तव्यनिष्ठ ,लगनशील बनना होगा-डॉ. एन .पी .गाँधी

राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार आर्थिकी एवं सांख्यिकी निदेशालय योजना भवन द्वारा संचालित राजीव गाँधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम राज्य स्तरीय युवा सशक्तिकरण कि इस मुहिम में बकानी झालावाड़ मूल कोटा निवासी ड़ॉ.नयन प्रकाश गाँधी राज्य के समेकित युवा सशक्तिकरण हेतु प्रयासरत है।
गाँधी ने मीडिया वार्ता में बताया कि स्वर्गीय राजीव गाँधी शुरू से ही युवा सशक्तिकरण की बात करते थे ,आज युवा सशक्तिकरण राजनीति का नही राज्य के विकास का सूचक है , गाँधी का मानना है कि माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार के इस महत्वकांशी ऐतिहासिक प्रोजेक्ट को राष्ट्रोय स्तर पर एक पहचान मिलेगी जब युवा मित्र पूरी लगन से राज्य सरकार की योजनाओ से अधिकधिक आम जन ,सही लाभार्थी ,परिवारजन को जोड़ने में अपनी भूमिका निभाएंगे । राज्य के समस्त जिलों से चयनित युवा प्रतिभागियों को गाँधी द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओ के बेहतर रूप से क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है ,साथ ही गांव के प्रत्येक परिवारजन ,लाभार्थी से बेहतर संवाद कैसे स्थापित किया जा सके उसके लिए भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।गाँधी ने युवा मित्रो को राज्य सरकार ,सीएमओ राजस्थान के विभिन्न सॉशेल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़कर आमजन हितार्थ कैसे अधिकाधिक राज्य स्तर से क्रियान्वित योजनाओ की उपलब्धियों एवं उनके लिए उपयुक्त लाभार्थी के अधिकाधिक निःशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण कैसे किया जा सकता है आदि की जानकारी ऑडियो विजुअल एड ,पॉवरपॉइंट प्रजेंटेंशन के माध्यम से प्रदान की ।साथ ही तनाव प्रबंधन ,कार्यिकी सफलता के विभिन्न आयामो के बारे में प्रेक्टिकल एक्टिविटीज के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। गाँधी वर्तमान मे आर्थिकी सांख्यिकी निदेशालय योजना भवन में प्रोग्राम ऑफिसर के रूप में कार्यरत है ।डॉ एनपी गाँधी ने बताया कि वे अटूट नेतृत्व क्षमता के धनी ,आईएएस डॉ.ओम प्रकाश बैरवा जो कि आर्थिक सांख्यिकी निदेशालय राजस्थान सरकार के निदेशक एवं सयुक्त सचिव के निर्देशानुसार पूरी निष्ठा के साथ जुटे हुए है एवं समस्त आरवाईएमपी टीम के समन्वित प्रयासों के साथ इस परियोजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु राज्य सरकार सीएमओ के मंशानुरूप अधिकधिक लाभार्थियों को जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाना ,उनका पंजीकरण करवाना ,उनकी समस्याओं के समाधान हेतु युवा मित्रो को सेतु के रूप में तैयार करना उनका उद्देश्य है । आज चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ,मुख्यमंत्रो निःशुल्क दवा एवं जांच योजना ,इंदिरा रसोई योजना ,आईएम शक्ति उड़ान योजना ,मुख्यमंत्रो अनुप्रति कोचिंग योजना ,मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना , इंदिरा गाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना ,मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना ,कृषि प्रसंस्करण ,युवा सम्बंल योजना
एवं अनेको राज्य स्तर पर आम जन हितार्थ योजनाएं क्रियान्वित है ,आवश्यकता है तो वांछित वर्ग के हर अंतिम छोर तक इन योजनाओं के लाभ को पहुचाने की। गाँधी ने आगे बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को जनाधार कार्ड बना लेना चाहिए ताकि योजना के लाभ से वंचित न हो या कोई परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *