Bigg Boss 16: अब्दु रोजिक और साजिद खान ने बिग बॉस से वसूली मोटी फीस | MOBILE NEWS 24
Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में शॉर्ट सन और लॉन्ग सन जोड़ी बनकर मशहूर हुए साजिद खान और अब्दु रोजिक का सफर खत्म हो चुका है। दोनों अपने वर्क कमिटमेंट की वजह से सलमान खान के विवादित रियलिटी शो से बाहर आ चुके हैं।
दोनों ने बीते हफ्ते एक साथ ही बिग बॉस के दर्शकों को अलविदा कहा। आपको बता दें कि साजिद खान का कॉन्ट्रैक्ट 15 जनवरी तक था और अब्दु को अचानक घर छोड़ना पड़ा था। लेकिन तीन महीने में साजिद खान और अब्दु रोजिक ने ही तीन महीने में अच्छे खासे पैसे कमा लिए हैं।
फराह खान ने शो में आने के बाद ये खुलासा किया था कि मेकर्स पिछले काफी सालों से उनके भाई साजिद को बिग बॉस में बुला रहे हैं। साजिद खान 16वें सीजन में आने के लिए तैयार तो हुए ही, लेकिन इसी के साथ उन्होंने इस शो के लिए मोटी फीस ली।
साजिद जहां को हर वीक के लिए पांच लाख रुपए मिले, जिसे अगर कैलकुलेट किया जाए तो उन्होंने तीन महीने में लगभग 75 लाख रुपए कमा लिए। इसके अलावा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस के सभी सदस्यों के दिलों की जान अब्दु रोजिक हर हफ्ते 3 से 4 लाख चार्ज कर रहे थे, जो तीन महीने की कुल मिलाकर राशि 42 से 56 लाख होती है।