बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उड़ीसा में 6 स्थानों पर भाजपा कार्यालयों का किया उद्धाटन
उड़ीसा : भाजपा बिहार में मिली जीत से उत्साहित है और ऐसा कहा जा रहा है कि भाजपा अभी से मिशन 2024 यानि 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग गई है. इसी बीच आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नेड्डा ने उड़ीसा में 6 स्थानों पर बने भाजपा कार्यालयों का उद्धाटन किया. इस दौरान उन्होने कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि मुझे ओड़िशा के 6 स्थानों पर बने भाजपा के जिला कार्यालयों के उद्घाटन का अवसर मिला है. मैं ओड़िशा की इकाई को और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं.
ये भी पढे : सुबह की ताजा खबरें . Morning News 17th November 2020
साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने एक कल्पना हम सभी के सामने रखी थी और उस समय के अध्यक्ष अमित शाह के साथ चर्चा की थी कि हमें ये प्रयास करना चाहिए कि हर जिले में भाजपा का कार्यालय हो. साथ ही नड्डा ने कहा कि ये नए कार्यालय मॉडर्न व्यवस्थाओं से सुसज्जित हैं.