newsदेश

पंजाब के पटियाला की जेल में पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू और पंजाबी गायक दलेर मेहंदी की जोड़ी बन गई है

जहाँ अलग अलग मामले में दोषी पाए जाने के बाद जेल प्रशासन ने दोनों को एक ही बैरक में रखा है। सिद्धू और दलेर मेहंदी पुराने दोस्त हैं। वे कई टीवी शो में इकट्‌ठे हुए हैं। सजा मिलने के बाद दलेर मेहंदी काफी मायूस हैं। जेल में सिद्धू ने बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया।वहीं दलेर मेहंदी को जेल में मुंशी का काम दिया गया है। वह भी सिद्धू की तरह बैरक से ही काम करेंगे। जेल कर्मचारी उन्हें रोजाना रजिस्टर देकर जाएंगे। इससे पहले सिद्धू को भी जेल में क्लर्क का काम दिया गया है।आपको बता दे नवजोत सिद्धू 34 साल पुराने रोड रेज केस में एक साल कैद की सजा काट रहे हैं। सिद्धू को पहले इस मामले में सिर्फ जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया था। परिवार ने इसके खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने फैसला बदलते हुए सिद्धू को एक साल बामशक्कत कैद की सजा सुना दी। तब से वे पटियाला जेल में बंद हैं।वहीँ गायक दलेर मेहंदी को कबूतरबाजी यानी मानव तस्करी केस में सजा हुई है। यह मामला साल 2003 का है। उन पर 10 लोगों को अपनी टीम का मेंबर बनाकर अवैध तरीके से अमेरिका ले जाने का आरोप है। केस उनके भाई शमशेर सिंह पर दर्ज हुआ लेकिन बाद में दलेर को भी नामजद कर लिया गया। उन्हें 2018 में ट्रायल कोर्ट ने 2 साल कैद की सजा सुनाई थी। जिसके खिलाफ वह पटियाला की सेशन कोर्ट चले गए। कोर्ट ने उनकी सजा बरकरार रखी, जिसके बाद उन्हें पटियाला जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *