20 में से मिले 19 वोट

मालूम हो कि गुलबार खान ने पिछली पीटीआई सरकार में गिलगित-बाल्टिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्य किया था। हालांकि, उन्होंने साल 2010-2011 में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के सदस्य के रूप में भी कार्य किया था। डॉन के मुताबिक, गुलबार खान को 20 में से 90 वोट मिले, जबकि राजा आजम खान जिन्हें खुर्शीद ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में समर्थन दिया था उन्होंने इस चुनाव का बहिष्कार किया।

असेंबली को कर दिया गया था सील

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) नेता खालिद खुर्शीद की डिग्री पर अदालत का फैसला आने से एक दिन पहले तीन जुलाई को नए मुख्यमंत्री का चुनाव कराया जाना था। पुलिस ने उस दिन कार्यवाही शुरू होने से पहले ही गिलगित शहर में असेंबली की घेराबंदी कर दी। कर्मचारियों, सदस्यों एवं पत्रकारों को परिसर से निकाल कर असेंबली को सील कर दिया गया।