देश

अमेरिका से 6, P-81 एयरक्राफ्ट खरीदने की तैयारी में भारत

LAC  पर भारत और चीन के बीच तनाव जारी है. हालांकि इसे कम करने के लिए लगातार भारत औऱ चीने के बीच बातचीत चल रही है. भारत लगातार चीन की हर चाल पर अपनी नजर बनाए हुए है और लगातार अपने आपको मजबूत कर रहा है. इसी बीच भारत ने अपने डिफेंस डील में तेजी लाना शुरू कर दिया है. भारत अब सुपरपावर अमेरिका से 6 और पोसाइडन-8I यानि P-8Is एयरक्राफ्ट खरीदने की तैयारी में है.

ये भी पढ़े : सुबह की ताजा खबरें |Morning news| 25th July 2020|

आपको बता दे कि पोसाइडन-8I विमान पहले से ही भारतीय नेवी इस्तेमाल कर रही है औऱ खबरों के मुताबिक औऱ 6 पोसाइडन-8I अमेरिका से खरीदने जा रहा है.  टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक भारत ने करीब 1.8 अरब डॉलर में छह और P-8I के लिए ‘लेटर ऑफ रिक्वेस्ट’ जारी कर दिया गया है. साथ ही सूत्रों की माने तो भारत औऱ अमेरिका के बीच ये डील सौदा पेंटागन के फॉरेन मिलिट्री सेल्स प्रोग्राम के तहत होगा. गौरतलब है कि चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में चल रहे मामले को लेकर भारत सजग है. भारत ने हाल ही के दिनों में चीन को LAC  पर मुंहतोड़ जवाब दिया.

One thought on “अमेरिका से 6, P-81 एयरक्राफ्ट खरीदने की तैयारी में भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *