newsखेल

IPL 2023 CSK vs GT Live Score: अहमदाबाद में बारिश बनी विलेन

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबले गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

क्वालीफायर1 में धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने गुजरात को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली थी। वहीं, गुजरात ने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मात देकर फाइनल में इंट्री कर ली।

इन दोनों टीमों ने पूरे सीजन शानदार बल्लेबाजी की है। बता दें कि लगातार दूसरी बार गुजरात ने फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, चेन्नई ने 10वीं बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है।

दोनों टीमों ने किया शानदार परफॉर्मेंस

दोनों टीमों ने इस पूरे सीजन ऑलराउंड परफॉर्मेंस किए हैं। चाहे बॉलिंग डिपार्टमेंट,बैटिंग डिपार्टमेंट हो या फील्डिंग डिपार्टमेंट तीनों डिपार्टमेंट में दोनों टीमों का परफॉर्मेंस शानदार रहा है। इस सीजन में एक तरफ जहां गुजरात टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रही। वहीं, चेन्नई टीम प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर थी।

चेन्नई की सबसे बड़ी शक्ति है कि उनके पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा अनुभवी कप्तान है। वहीं, गुजरात सबसे बड़ी ताकत शुभमन गिल का मौजूदा फॉर्म है।

बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल चार मैच खेले गए हैं जिसमें से तीन मैच गुजरात जीता है जबकि एक बार चेन्नई की टीम जीती है।

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच होने वाले आईपीएल 2023 के फाइनल का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप जिओ सिनेमा के ऐप और वेबसाइट पर फ्री में देखे सकते हैं। साथ ही फाइनल से जुड़ी पल-पल की जारी आप जागरण.कॉम पर भी पढ़ सकते हैं।

इस समय चेन्नई सुपरकिंग्स के पांच खिलाड़ी, रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर औक मथीशा पथिराना शानदार फॉर्म में हैं। फाइनल में चेन्नई की तरफ से इन पांच खिलाड़ियों पर काफी दारोमदार होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा।

गुजरात टाइटन्स (GT)

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *