news

नगर निगम आम चुनाव 2023 तथा पंचायत उप चुनाव किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्यवाई

आज जिला पदाधिकारी,सहरसा -सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नगर निगम आम चुनाव 2023 तथा पंचायत उप चुनाव, 2023 तथा बनगांव नगर पंचायत वार्ड न॰ 03 के वार्ड सदस्य का उप चुनाव के मददेनजर जिला में उपलब्ध बीयू तथा सीयू की उपलब्धता तथा एफएलसी(फस्र्ट लेवल चेकिंग)का निरीक्षण किया गया। ईभीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी,सहयोगी पदाधिकारी अमित कुमार तकनिकी पदाधिकारी जिला आईटी प्रबंधक तथा प्रतिनियुक्त अन्य कर्मियोें द्वारा किये जा रहे एफएलसी कार्य को ओर गतिशील एवं त्रुटिरहित तरीके से आज ही कार्य सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्यवाई करने का निर्देश जिला पदाधिकारी -सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी,सहरसा द्वारा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *