समीक्षा के दौरान माननीय मंत्री के द्वारा जिला में श्रमिकों के निबंधन की स्थिति एवं विभाग द्वारा चालये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं इसके अलावे जिले में कारखानों की संख्या एवं उनके निबंधन की स्थिति ||
आज माननीय मंत्री श्रम संसाधन विभाग, बिहार श्री सुरेन्द्र रामजी के द्वारा सहरसा जिलान्तर्गत श्रम संसाधन विभाग के सभी पक्षों के पदाधिकारियों के साथ अतिथि गृह, सहरसा में समीक्षात्मक बैठक की गई। समीक्षा के दौरान माननीय मंत्री के द्वारा जिला में श्रमिकों के निबंधन की स्थिति एवं विभाग द्वारा चालये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया गया। इसके अलावे जिले में कारखानों की संख्या एवं उनके निबंधन की स्थिति, कुशल युवा केन्द्रों की स्थिति, जाॅब केन्द्र के माध्यम से नियोजन की स्थिति, आई.टी.आई. में प्रशिक्षण इत्यादि के संबंध में माननीय मंत्री के द्वारा समीक्षा की गई। बैठक में मौजूद संयुक्त श्रमायुक्त, बिहार, पटना के द्वारा बाल श्रमिकों की विमुक्ति एवं पूर्णवास के संबंध में समीक्षा की गई। माननीय मंत्री के द्वारा निदेश दिया गया कि जिन पंचायतों में श्रमिकों का निबंधन कम है, वहां पर निबंधन हेतु शिविर का आयोजन किया जाय। इसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करने का निदेश माननीय मंत्री द्वारा दिया गया। इसके अलावे बिहार दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम के अंतर्गत दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के निबंधन का जायजा लेने हेतु अविलंब हीं सर्वे के कार्य को पूरा करने एवं ठण्व्ण्ब्ण्ॅण् के अंतर्गत उपकरण संग्रहण हेतु पंचायतवार कार्य योजना तैयार कर अग्रेतर कारवाई करने का निर्देश माननीय मंत्री द्वारा दिया गया। समीक्षा बैठक के उपरांत माननीय मंत्री के द्वारा ळवअजण् आई.टी.आई., सहरसा का निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने प्रशिक्षण को सुदृढ़ करने हेतु अधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में संयुक्त श्रमायुक्त, बिहार, पटना, उप श्रमायुक्त, दरभंगा, सहायक निदेशक अपर प्रादेशिक नियोजनालय, सहरसा, सहायक श्रमायुक्त, सहरसा, श्रम अधीक्षक, सहरसा, प्राचार्य आई.टी.आई. आदि उपस्थित थे।