newsदेश

PM नरेंद्र मोदी ने IIM संबलपुर का किया शिलान्यास

नई दिल्ली : PM नरेंद्र मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा के संबलपुर में भारतीय प्रबंधन के स्थायी परिसर की आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम  में ओडिशा के मुख्यमंत्री नविन पटनायक भी शामिल हुए. pm मोदी ने कहा ‘ आज IIM कैंपस के शिलान्यास के साथ ही ओडिशा के युवा सामथर्य को मजबूती देने वाली एक नई शिला रखी गई है. IIM  का ये स्थायी कैंपस ओडिशा की महान संस्कृति और संसाधनों की पहचान के साथ ओडिशा को मैनेजमेंट की दुनिया में नई पहचान देने वाला है’.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा आज खेती से लेकर स्पेस सेक्टर तक जो अभूतपूर्व रिफॉर्म किए जा रहे है उनमे स्टार्टअप के लिए संभावनाए लगातार बढ़ रही  है.प्रधानमंत्री नरेंद्र ने गैस कवरेज की बढ़ोत्तरी के बारे में बताते हुए कहा साल 2014  तक देश में रसोई गैस कि कवरेज सिर्फ 55% थी. जब अप्रोच में स्थायी हल का भाव न  हो तो ये ही होता है. 60 साल में रसोई गैस की कवरेज सिर्फ 55 % थी, अगर देश  इसी  रफ़्तार से चलता तो सबको गैस पहुँचाने में ये शताब्दी आधी और बीत जाती।  आज देश में गैस कवरेज 98% से भी ज्यादाa है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *