news

पठानकोट सरकारी आई.टी.आई के छात्रों ने इंस्ट्रक्टर की देख रेख में बिना चैन का साइकल किया तैयार | mobile news 24

 एस.डी.एम धार कलां द्वारा किया गया साइकल का निरीक्षण / टीम को भविष्य के ओर बेहतर काम करने के लिए किया प्रेरित
आ।र—आईटीआई पठानकोट के प्रिंसिपल हरीश मोहन ने बताया कि संस्थान के टनल इंस्ट्रक्टर दलजीत सिंह मशीन इंस्ट्रक्टर जगदीश राज वेल्डन इंस्पेक्टर रमेश कुमार और आर ए सी इंस्ट्रक्टर रणवीर कुमार की निगरानी में इन्नोवेटिव आइडिया पर काम करने के लिए टीम तैयार की गई थी इसमें चारों ट्रेडज के 12 स्टूडेंट को शामिल किया गया। जिन्होंने बिना चैन की साइकिल तैयार की है। साइकिल तैयार करने में दो हब और एक एक्सेल, साइकिल की गरारी और एक मोटरसाइकिल की गरारी को वेल्डिंग के जरिए जोड़कर चैन की जगह फिट किया गया है ।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से उन्हें इन्नोवेटिव आइडिया पर काम करने के लिए प्रोजेक्ट मिला था जिसके तहत यह बिना चैन की साइकिल तैयार की गई है उन्होंने बताया कि चेन की लाइफ कम होती है उसके टूटने का खतरा भी ज्यादा रहता है इसके साथ ही चैन में कहीं पर कपड़ा फसने से कोई हादसा होने का डर भी बना रहता है। जबकि बिना चैन की साइकिल में हादसों का डर कम होगा उन्होंने बिना चैन के साइकिल तैयार करने के लिए इंस्ट्रक्टर और स्टूडेंट्स को बधाई दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *