देश

गोपालपुर के लाभुकों को मिला पुरस्कार

 समय पर कोरोना टीका की दूसरी डोज लेने वालों को दिया गया पुरस्कार

 भागलपुर, 7 जनवरी

जिले में कोरोना टीका की दूसरी डोज समय से लेने वालों को पुरस्कार देने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को गोपालपुर प्रखंड के लाभुकों को कोरोना टीका की दूसरी डोज समय पर लेने की वजह से लक्की ड्रॉ के तहत पुरस्कार दिया गया। मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ. सुधांशु कुमार, बीएचएम आशीथ राय और केयर इंडिया के बीएम कमलेश कुमार मौजूद थे।बंपर प्राइज के तहत तीन हजार रुपये तक का मिक्सर, कूकिंग गैस स्टोव, पानी का फिल्टर, सीलिंग फैन, कंबल और इंडक्शन कूकटॉप में से कोई एक सामान दिया गया। वहीं सांत्वना पुरस्कार के तहत एक हजार रुपये तक का पानी बोतल, कूकर, हेल्मेट, डिनर सेट और दिवाल घड़ी में से कोई एक सामान दिया गया। डॉ. सुधांशु कुमार ने बताया कि कोरोना टीका की पहली डोज काफी लोगों ने ले ली है। दूसरी डोज लेने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। समय से कोरोना टीका की दूसरी डोज लीजिए। टीका लेने से कोरोना से भी आपका बचाव होगा, इसलिए देरी नहीं करें और जल्द से जल्द जाकर कोरोना टीका की दूसरी डोज लें। जिनलोगों ने कोरोना टीका की पहली डोज नहीं ली है, वे जल्द से जल्द पहली डोज ले लें।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *