newsहादसा

सुगिरा में बस ने गाय बचाने के चक्कर मे बाइक सवारों को रौंदा

एक की मौके पर दर्दनाक मौत दो गंभीर रूप से घायल,
कुलपहाड़, महोबा

मामला कुलपहाड़ तहसील के सुगिरा गांव का है जहां रोड पर अन्ना पशु बैठे होने के चलते बस ने गाय बचाने के चक्कर में बाइक को रौंद डाला जिसमे मौके पर ही एक की मौत हो गई दो गंभीर रूप से घायल जिनको आनन फानन में पीवीआर 112 ने हॉस्पिटल पहुंचाया ,मौके पर पहुंची कुलपहाड़ पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,जिसमे घायल गणेशीलाल मिश्रा पुत्र चंद्रभान निवासी झिन्ना ,आलोक पुत्र रामलखन रिछारिया निवासी मझगुवां ,मृतक हरगोविंद राजपूत पुत्र प्रभुदयाल निवासी झिन्ना पीरा।

आपको बता दें कि रोड पर गाय बैठने का मामला ये पुराना है जिसका लाख आदेशों के बाबजूद भी बैठना बंद नही हो रहा जिम्मेदारों की लापरवाही से राहगीरों की जान लगातार उसी जगह जा रही है व जिम्मेदार आंखे मूंदे बैठे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *