newsराज्य

त्रिपुरा में BSF के 101 जवानों को हुआ कोरोना, राज्य में कुल मामलों की संख्या पहुंची 2892

भारत में कोरोना के मामलें लगातार बढते जा रहे है जहां भारत में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढकर 11 लाख के पार कर गई है. पिछले कई दिनों सें रोजाना 30 हजार के उपर कोरोना के मामले सामने आ रहे है. हालांकि देश रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार हो रहा है.

ये भी पढ़े : दोपहर के फटाफट समाचार | Midday News Headline 20th july 2020.

इसी बीच त्रिपुरा में कोरोना के मामले प्रत्येक दिन बढ़ रहे हैं और अब यहां पर अब कोविड-19 के 223 नए मामले सामने आए है. आपको जानकार हैरानी होगी की इस 223 नए मामले में से 101 बीएसएफ के जवान है जिन्हें कोरोना हो गया है और इन मामलों के साथ ही राज्य में अब कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 2,892 तक पहुंच गई है. 2892 नए मामलों में  1,114 एक्टिव केस हैं तो वहीं 1, 759 मरीज ठीक हो चुके हैं.

वहीं बात अगर त्रिपुरा में कोरोना से हुए मौत की करे तो  राज्य में 5 लोंगों की मौत हो चुकी है. साथ ही 14 मरीज दूसरे राज्य में पलायन कर चुके हैं. गौरतलब है कि कोरोना भारत सहित पूरी दुनिया में इस समय कहर बरपा रहा है औऱ चीन के वुहान शहर से फैलै इस खतरनाक वायरस ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *