राज्य

निर्धारित समय-सीमा के अंदर कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वाले लाभार्थियों को किया गया पुरस्कृत

 

समाहरनालय परिसर में शिविर आयोजित कर मानसी प्रखंड के विजेता लाभार्थियों को किया गया पुरस्कृत 

बंपर पुरस्कार में तीन हजार रुपये का तो सांत्वना पुरस्कार में एक हजार रुपये का मिला उपहार 

खगड़िया, 24 जनवरी।
जिला समाहरणालय परिसर स्थित सभागार कक्ष में निर्धारित समय-सीमा के अंदर कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वाले लाभार्थियों को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण सह सम्मान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग द्वारा केयर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। इसका उदघाटन जिलाधिकारी डाॅ आलोक रंजन घोष, सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवनंदन पासवान, डीपीएम (हेल्थ) पवन कुमार, केयर इंडिया के डीटीएल अभिनंदन आनंद, एफपीसी राजेश पांडेय ने संयुक्त रूप से किया तथा विजेता लाभार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शिविर में निर्धारित समयावधि के एक सप्ताह के अंदर वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वालों के बीच बम्पर एवं सांत्वना पुरस्कार का वितरण किया गया। लकी ड्रा के माध्यम से विजेता बने सभी लाभार्थियों को पुरस्कृत किया गया। सभी लाभार्थी पुरस्कार प्राप्त कर काफी उत्साहित दिखे। 

विजेता लाभार्थी अन्य लोगों को भी वैक्सीनेशन कराने के लिए करें जागरूक : जिलाधिकारी  

जिलाधिकारी डाॅ आलोक रंजन घोष ने बताया कि कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग हर स्तर पर काफी सजग है। इसके लिए जिले भर में वैक्सीनेशन एवं जाँच अभियान तेज कर दी गई है। ताकि जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित हो सके और इस घातक महामारी के प्रभाव पर विराम सुनिश्चित हो सके। उन्होंने विजेता लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि आपलोग भी अपने स्तर से जो लोग किसी भी कारणवश अबतक वैक्सीन नहीं ले पाएं हैं, उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। कोविड लक्षण वाले लोगों को जाँच कराने के लिए भी प्रेरित करें। यह सरकारी कर्मी के साथ-साथ आमलोगों की भी जिम्मेदारी है। इसलिए, सभी लोग इस घातक महामारी के खिलाफ सहयोग कर जिम्मेदार नागरिक बनें। 

जिले के सभी प्रखंड में नियमित तौर पर लगातार चल रहा है वैक्सीनेशन अभियान : 

सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड में नियमित तौर पर लगातार वैक्सीनेशन एवं जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से चयनित एवं चिन्हित जगहों पर शिविर आयोजित कर योग्य व्यक्तियों को वैक्सीन दी जा रही है एवं संदिग्ध व्यक्ति की जाँच भी जा रही है। इसलिए, मैं तमाम जिले वासियों से अपील करता हूँ कि वैक्सीन से वंचित लोग शीघ्र वैक्सीनेशन और लक्षण से पीड़ित लोग शीघ्र अपने नजदीकी सेंटर पर जाँच कराएं। इस घातक महामारी को रोकने के लिए यही सबसे बेहतर और कारगर उपाय है। 

लगातार शिविर आयोजित कर लाभार्थियों को किया जा रहा है पुरस्कृत : 

केयर इंडिया के डीटीएल अभिनंदन आनंद ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंड में लगातार निर्धारित तिथि के अनुसार शिविर आयोजित कर समय पर दोनों डोज की वैक्सीन लेने वालों को पुरस्कृत किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि लोगों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढ़ सके। 

इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर : 
मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें। 
बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।
नियमित तौर पर लगातार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थ से अच्छी तरह हाथ धोएं।
लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जाँच कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *