newsदेशव्यापार

Google For India 2023: लोन लेना अब और भी आसान हो गया क्योंकि गूगल ने रिटेल लोन बिजनेस में शामिल हो गया

Google For India 2023 गूगल की मोबाइल पेमेंट सर्विस गूगल पे (Google Pay) ने व्यापारियों के लिए क्रेडिट लाइन सक्षम कर दी है। कंपनी ने गुरुवार को ePayLater के सात अपनी साझेदारी को लेकर जानकारी दी है। गूगल के इस फैसले के बाद व्यापारियों को उनकी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने में बड़ी मदद मिलेगी।

छोटे व्यवसायों की लोन जरूरतें होंगी पूरी

गूगल इंडिया ने कहा है कि भारत में व्यापारियों को कम लोन की जरूरत होती है। इसलिए कंपनी गूगल प्ले एप्लीकेशन पर व्यापारियों के लिए छोटे टिकट लोन (sachet loans) को पेश कर रही है। इस सुविधा के साथ कंपनी व्यापारियों को केवल ₹15,000 पर लोन उपलब्ध करवाएगी। इसी के साथ व्यापारी लोन का भुगतान 111 रुपये की शुरुआती कीमत से कर सकेंगे।

30 हजार से कम आय वालों को मिला लोन

गूगल पे पर क्रेडिट प्रोडक्ट को लेकर अच्छे रिजल्ट सामने आए हैं। गूगल पे के जरिए आधे से ज्यादा लोन उन लोगों को दिए गए हैं, जिनकी मासिक आय 30 हजार रुपये से कम रही है। लोन लेने वाले उधारकर्ताओं में अधिकांश टियर 2 शहरों और उससे आगे के हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *