newsराज्य

BJP: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज जाट नेता ज्योति मिर्धा BJP में शामिल

Jyoti Mirdha Joins BJP पूर्व कांग्रेस नेता ज्योति मिर्धा और सवाई सिंह चौधरी ने भाजपा का दामन थाम लिया है

सोमवार को दिल्ली में राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में दोनों नेता बीजेपी में शामिल हुए। दोनों नेताओं का जाट समुदाय में दबदबा है। इसलिए दोनों नेताओं का चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो जाना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कांग्रेस में बड़ी सेंध लगाई है। नागौर संसदीय सीट से कांग्रेस की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा सोमवार को भाजपा में शामिल हो गई। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह व प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी ने नई दिल्ली में ज्योति को पार्टी में शामिल करने की औपचारिकता पूरी की ।

HIGHLIGHTS

  1. भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेता ज्योति मिर्धा और सवाई सिंह चौधरी
  2. इस साल के अंत महीने में होने वाले हैं राजस्थान विधानसभा चुनाव
  3. ज्योति मिर्धा को भाजपा नागौर लोकसभा सीट से चुनाव में उतार सकती

नाथूराम मिर्धा की पोती हैं ज्योति मिर्धा

ज्योति प्रदेश के ताकतवर राजनीतिक परिवार से संबंध रखती है। ज्योति कांग्रेस के दिग्गज नेता स्व.नाथूराम मिर्धा की पौत्री है। स्व.नाथूराम प्रदेश के जाट समाज के बड़े नेता थे। उनकी जाट वोट बैंक पर मजबूत पकड़ थी। ज्योति को पार्टी में शामिल कर भाजपा ने कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जाट वोट बैंक में बड़ी सेंध लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *